एटा, अप्रैल 30 -- ब्लॉक शीतलपुर के सीएचसी बागवाला के सभागार में बुधवार को टीबी चैंपियन का प्रशिक्षण हुआ है। प्रशिक्षण में उप जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. गौरव यादव ने जनमानस को जागरूक करने की जानकारी टीबी चैंपियन को दी। उनको बताया कि टीबी के लक्षण, उपचार, बचाव एवं जांच के बारे जागरुकता फैलाने का कार्य वह करेंगे। टीबी चैंपियन को प्रशिक्षण में बताया कि प्रशिक्षण का उद्देश्य अपने समुदायों में टीबी के प्रति जागरुकता बढ़ाना, मरीजों को समय पर उपचार दिलाना है। टीबी चैंपियन अपने-अपने आयुष्मान आरोग्य मन्दिर क्षेत्र में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO) के सहयोग से विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से समुदाय को टीबी के प्रति जागरुक करेंगे। राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन अभियान को सफल बनाने की दिशा में अहम कदम है। जिससे टीबी के मामलों में कमी आएगी। दवा को बीच मे ही...