गोरखपुर, जून 3 -- भटहट, हिन्दुस्तान संवाद। गांव को टीबी मुक्त बनाने के लिए सोमवार को क्षेत्र के ग्राम पंचायत जंगल सखनी एवं भैरवा में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविर में 102 लोगों का एक्स-रे किया गया। जिसमें नौ संभावित मरीजों के बलगम का नमूना लेकर जांच के लिए भेजा गया। स्वास्थ्य शिविर में डॉ. सुमन ने ग्रामीणों को स्वास्थ्य से संबंधित परामर्श दिए गए। उन्होंने टीबी जैसी बीमारी को गंभीरता से लेते हुए उससे संबंधित लक्षण दिखते ही मरीजों को स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सक से परामर्श लेकर इलाज कराने की सलाह दी। शिविर में टीबी के लक्षण वाले लोगों की स्क्रीनिंग करते हुए उनका एक्स-रे, एचआईवी, सुगर, ब्लड प्रेशर, हीमोग्लोबिन आदि की जांच की गयी। वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक सद्दाम हुसैन ने बताया कि शिविर में 102 लोगो का एक्स-रे किया गया। जिस...