चक्रधरपुर, मई 6 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में सोमवार को टीबी मुक्त भारत अभियान को लेकर टीबी मरीजों के बीच पोषण खाद्य साम्री का वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सिंहभूम की सांसद जोबा उपस्थित थीं। इस मौके पर चक्रधरपुर प्रखंड के चिन्हित 22 टीबी रोगियों के बीच सामुदायिक सहायता से पोषण खाद्य सामग्री का वितरण हुआ। इस मौके पर सांसद जोबा माझी ने कहा कि टीबी मुक्त अभियान को जन-आंदोलन बनाने के लिए लोगों में टीबी के बारे में जागरूकता पैदा करनी होगी। गांव और जिला टीबी मुक्त बनेगा तब भारत देश को टीबी मुक्त बना पाएंगे। उन्हें बताना होगा कि इस बीमारी की रोकथाम संभव है। इसका इलाज प्रभावी और सुलभ है तथा सरकार इस बीमारी की रोकथाम और उपचार के लिए नि:शुल्क सुविधा प्रदान करती है। उन्होंने कहा कि कुछ रोगियों और समुद...