संतकबीरनगर, अगस्त 14 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले को क्षय रोग से मुक्त करने के लिए दो सौ गांवों में कैंप का आयोजन किया जाएगा। गांव में कैंप लगा कर क्षय रोगियों को ढूंढ़ा जाएगा। जिस गांव में एक भी टीबी का मरीज नहीं पाया जाएगा उस गांव को टीबी मुक्त घोषित किया जाएगा। जिला क्षय रोग अधिकारी डा. अमित कुमार सिंह के नेतृत्व में कार्ययोजना तैयार की गई है। जून माह के पूर्व अभियान का प्रथम चरण संचालित किया गया था। उस जांच में 163 ग्राम पंचायतें टीबी मुक्त घोषित हुई। जो ग्राम पंचायतें टीबी मुक्त हुई हैं वहां के ग्राम प्रधान को भी सम्मानित किया गया है। अभियान के दूसरे चरण में भी दो सौ गांवों का चयन किया गया है। इस अभियान में डीटीओ डा. अमित कुमार के नेतृत्व में कैंप का आयोजन किया जाएगा। कैंप में सीएचओ, आशा, एएनएम के साथ साथ एसटीएस और...