मुजफ्फरपुर, अगस्त 6 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। टीबी मलेरिया सहित कई बीमारियों की जांच के लिए आईसीएमआर मुजफ्फरपुर के गांवों में लोगों के सैंपल लेगा। इसके लिए आईसीएमआर की सहयोगी संस्था आरएमआरआई ने सीएस को पत्र लिखा था। इस पत्र के बाद सीएस ने सभी प्रभारियों को इस काम में सहयोग करने की अनुमति दे दी है। आरएमआरआई के निदेशक कृष्णा पांडेय ने बताया कि एक शोध परियोजना के लिए यह सैंपल लिया जा रहा है। आरएमआरआई के वैज्ञानिक गांवों में जाकर यह सैंपल लेंगे। लोगों के सैंपल लेने के बाद यह देखा जाएगा कि मुजफ्फरपुर में कितने लोग टीबी, मलेरिया, कालाजार, फाइलेरिया से पीड़ित हैं। इसके बाद इसकी रिपोर्ट तैयार की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...