लातेहार, जून 13 -- चंदवा, प्रतिनिधि। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में गुरुवार को कार्यक्रम आयोजित कर टीवी मरीज एवं उनके परिजनों के बीच अतिरिक्त पोषण टोकरी का वितरण किया गया। उक्त वितरण सीसीएल की पहल पर सिनी संस्था द्वारा कराया गया है। गुरुवार को संस्था के प्रखंड समन्वयक अरविंद कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नीलिमा कुमारी, प्रखंड समन्वयक श्री कुमार के अलावे एलटी रविशंकर मिश्रा, एसटीएस सुकृत तपन, एसटीपीएलएस राजा महतो की मौजूदगी में 43 मरीजों व उनके परिजनों के बीच 70 पोषण टोकरी वितरित की गई। प्रभारी ने कहा कि टीवी मुक्त भारत अभियान के तहत प्रखंड में चिन्हित सभी टीवी मरीजों के बीच उक्त पोषण टोकरी का वितरण किया जाता है। प्रधानमंत्री के आह्वान पर उक्त पोषण टोकरी वितरण के लिए निछय मित्र का चयन पूर्व में किया गया था। सीसीएल की पहल पर सि...