पूर्णिया, जून 19 -- कसबा, एक संवाददाता। बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सा पदाधिकारियों व चिकित्साकर्मियों ने 21 टीबी मरीजों को गोद लेकर उन सबों के बीच पोषण सहायता पैकेट का वितरण किया। इस मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. कृष्ण मोहन दास व चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अशोक कुमार सिंह ने बताया कि निक्षय मित्र योजना के तहत हम सबों ने 20 टीबी मरीजों को गोद लेकर उनके बीच पौष्टिक आहार का वितरण किया है। आगे कसबा के सक्षम व्यक्ति व जनप्रतिनिधि टीबी मरीजों को गोद लेकर उनके पोषण में सहयोग करें। टीबी मरीजों को गोद लेने वालों में कसबा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सा प्रभारी डॉ. कृष्ण मोहन दास, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अशोक कुमार सिंह, डॉ. विभाष कुमार झा, डॉ. रवि बाबू, डॉ. विकास पासवान, डॉ. श्यान अहमद, डॉ. संजीव कुमार भारती, डॉ. नी...