लखनऊ, जून 11 -- उत्तर प्रदेश क्षय रोग (टीबी) नियंत्रण कार्यक्रम से जुड़े कर्मचारियों के प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को राजभवन में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से भेंट की। इसमें टीबी मरीजों को मिल रही पोषण सहायता को और सशक्त बनाने चर्चा हुई। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने टीबी मरीजों के लिए चलाई जा रही पोषण पोटली वितरण मुहिम की सराहना की। उन्होंने कहा कि इससे टीबी मरीजों की सेहत में सुधार हो रहा है। बीमारी से लड़ने में मदद मिल रही है। टीबी को खत्म करने के लिए सभी के सहयोग की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जो मरीज गोद लिए गए हैं, उन्हें इलाज के दौरान ही नहीं, बल्कि पूर्ण उपचार के बाद भी दो से तीन माह तक नियमित रूप से पोषण सहायता मिलती रहनी चाहिए। टीबी जैसी बीमारी के खिलाफ लड़ाई में दवा के साथ पोषण भी जरूरी है। इस कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता नहीं बरती ...