भदोही, फरवरी 23 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। इंडियन रेडक्रास सोसाइटी शाखा भदोही द्वारा शनिवार को ज्ञानपुर स्थित कार्यालय में टीबी रोगियों में पोषण आहार पोटली वितरण का आयोजन किया गया। इसमें मुख्यअतिथि रहे डीएम विशाल सिंह कुल 52 टीबी रोगियों में पोषण आहार पोटली को वितरित किए। टीबी रोगियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने को निर्देशित किए। इस दौरान डीएम ने कहा कि पीएम टीबी मुक्त भारत एवं सीएम सौ दिवसीय अभियान के तहत पोटली विरण का आयोजन हुआ। इसमें कुल 52 टीबी से पीड़ित मरीजों में पोटली बांटा गया। इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी जन सामान्य तक पहुंच कर सेवा कार्य कर रहा है। रेडक्रास द्वारा किए जा रहे रक्तदान शिविर, मोतिया बिंद ऑपरेशन तथा स्वास्थ्य शिविर का उल्लेख किया। टीबी मुक्त भारत के तहत पोषण पोटली का वितरण किया गया। शासन की योजनाओं को सामान्य जन त...