संभल, अगस्त 19 -- जायंट्स ग्रुप ऑफ बहजोई की ओर से मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहजोई में एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में टीबी (क्षय रोग) से पीड़ित मरीजों को स्वास्थ्यवर्धक सामग्री एवं किट वितरित की गईं, जिससे उन्हें बीमारी से लड़ने में सहारा मिल सके। कार्यक्रम में फेडरेशन अध्यक्ष डॉ. उमेश अग्रवाल ने कहा कि टीबी जैसी संक्रामक बीमारी से लड़ने में सिर्फ दवा ही नहीं, बल्कि उचित खानपान व मानसिक मजबूती भी बेहद जरूरी है। उन्होंने मरीजों से हिम्मत न हारने और नियमित रूप से दवाएं लेने की अपील की। इस दौरान लव कुमार, राहुल टाइगर एडवोकेट सहित जायंट्स ग्रुप के कई पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे। सभी ने मरीजों का हौसला बढ़ाया और उन्हें बीमारी से जूझने के लिए हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। ग्रुप की ओर से बताया गया कि इस तरह के सेवा ...