जहानाबाद, जनवरी 1 -- पैसा नहीं रहने के कारण 605 यक्ष्मा मरीज प्रभावित यक्ष्मा मरीजों को पोषण से संबंधित मिलने वाली 20 लाख से अधिक राशि लंबित टीबी मरीजों को प्रोटीन युक्त आहार उपलब्ध कराने के लिए दी जाती है राशि हिन्दुस्तान एक्सक्लूसिव अरवल, निज संवाददाता। जिले में यक्ष्मा मरीजों को पोषण के लिए मिलने वाली राशि का आवंटन नहीं रहने के कारण पिछले चार माह से पैसा नहीं मिला है। जिसके कारण जिले के 605 यक्ष्मा मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पैसा के लिए टीबी से पीड़ित मरीज जिला यक्ष्मा कार्यालय का चक्कर लगाकर परेशान हैं। जिले में या क्षमता मरीजों को प्रति माह 1000 पोषण के लिए दिया जाता है लेकिन पिछले चार माह से या क्षमता मरीजों को प्रति माह मिलने वाली 1000 की राशि नहीं मिल पाया है जिसके कारण या क्षमता से पीड़ित मरीजों को पोषण के उ...