बलरामपुर, अगस्त 17 -- पचपेड़वा, संवाददाता। राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत पूर्व विधायक शैलेश कुमार सिंह शैलू ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पचपेड़वा में टीबी मरीजों को नि:शुल्क पोषण किट का वितरण किया। श्री शैलू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देशभर में टीबी मुक्त भारत अभियान चलाया जा रहा है। जिसको लेकर मरीजों को पोषण किट का वितरण किया जा रहा है। इससे मरीजों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगी। पूर्व विधायक शैलेश कुमार सिंह शैलू ने कहा कि ऐसी योजनाएं मरीजों के स्वास्थ्य को मजबूत बनाती हैं। साथ ही समाज में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता भी बढ़ती है। इस तरह के अभियान ग्रामीण स्तर पर भी प्रभावी होने चाहिए। इससे अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति को भी लाभ मिलेगा। विधायक ने लोगों से अपील किया कि टीबी के लक्षण दिखते ही तुरंत जांच कराएं। स...