हरदोई, दिसम्बर 19 -- शाहाबाद। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में क्षय रोग से ग्रसित मरीजों के लिए विशेष कार्यक्रम में अधीक्षक डॉ.प्रवीण दीक्षित ने मरीजों को पोषण पोटली और आवश्यक दवाइयां वितरित कीं। इस पहल का उद्देश्य रोगियों के उपचार के साथ-साथ उनके पोषण स्तर को बेहतर बनाना और उन्हें समय पर दवा उपलब्ध कराकर शीघ्र स्वस्थ करना है। डॉ. दीक्षित ने बताया कि टीबी जैसी गंभीर बीमारी में नियमित दवा के साथ संतुलित पोषण अत्यंत आवश्यक है। टीबी के प्रति समाज में फैली भ्रांतियों को दूर करने और समय पर जांच कराने की भी आवश्यकता है। कार्यक्रम में मरीजों के चेहरे पर राहत और संतोष देखा गया। स्वास्थ्य केंद्र का यह प्रयास रोगियों की बेहतर देखभाल और जागरूकता बढ़ाने में सहायक साबित हो रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...