गाज़ियाबाद, दिसम्बर 3 -- गाजियाबाद। जिले में टीबी के मरीजों को मिलने वाली पोषण राशि पिछले छह माह से अटकी है। इससे मरीज इलाज के दौरान पोषण की कमी से जूझ रहे हैं। रोगी सरकार से मिलने वाली आर्थिक सहायता का इंतजार कर रहे हैं। जिले में टीबी के 19 हजार से ज्यादा मरीजों का इलाज चल रहा। मरीजों को इलाज के दौरान भरपूर पोषण की जरूरत होती है। इसके लिए विभाग की ओर से निक्षय पोटली का वितरण भी कराया जा रहा है, लेकिन सरकार की ओर से प्रत्येक मरीज को हर महीने 1000 रुपये पोषण राशि दी जाती है। यह राशि इलाज शुरू होने के बाद एक महीने पर पहली किस्त और फिर हर तीन महीने में मिलती है, लेकिन छह महीनों से भुगतान न होने से मरीज परेशान हैं। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. अनिल यादव का कहना है कि शासन से भुगतान पोर्टल में बदलाव किया गया है। इससे शासन स्तर से ही राशि नहीं भेज...