गढ़वा, अप्रैल 20 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। शनिवार शाम को अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने सदर अस्पताल का औचक भ्रमण किया। जहां पर उन्होंने रोस्टर के अनुरूप चिकित्सकों की उपस्थिति के अलावा विभिन्न विषयों को लेकर अस्पताल उपाधीक्षक के साथ बैठक की। एसडीओ ने जिला यक्ष्मा केंद्र पहुंचकर वहां संबंधित चिकित्सकों व विशेषज्ञों के साथ अनुमंडल क्षेत्र में टीबी उन्मूलन की दिशा में किया जा रहे प्रयासों की समीक्षा की। साथ ही टीबी मरीजों को गोद लेने के लिए चलाई जा रही महत्वकांक्षी पहल निक्षय मित्र में हुई अब तक की प्रगति के बारे में जानकारी ली। उक्त क्रम में उन्होंने यक्ष्मा केंद्र के सभी पदाधिकारियों व कर्मचारियों से गढ़वा को टीबी मुक्त बनाने की दिशा में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देने की अपील की। उन्होंने शहर के सक्रिय सामाजिक संगठनों एवं स्वैच्छिक समाजसेवियों से...