लखनऊ, दिसम्बर 1 -- केजीएमयू के डिप्टी नर्सिंग सुपरिंटेंडेंट प्रदीप गंगवार अब टीबी मरीजों को खोजने, उन्हें गोद लेने के लिए पदयात्रा निकालेंगे। प्रदीप ने इसके लिए एक माह का अवकाश केजीएमयू प्रशासन से लिया है। वह काफी 10 माह से टीबी मरीजों को पोषणयुक्त आहार उपलब्ध कराने के अभियान से जुड़े हुए हैं। उन्होंने अब तक 300 टीबी मरीजों को गोद लिया है। करीब 800 पोषण पोटली मरीजों को वितरित कर चुके हैं। प्रदीप गंगवार ने बताया कि इस अभियान के लिए उन्होंने अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल से मुलाकात कर सहयोग मांगा है। बताया कि टीबी पीड़ित मरीजों में से 78 फीसदी कमजोर आर्थिक वर्ग के लोग होते हैं। स्वास्थ्य विभाग से टीबी मरीजों को पोषण के लिए हर माह एक हजार रुपए दिए जाते हैं। इसके अलावा पोषणयुक्त आहार की पोटली प्रदान की जाती ह...