गोरखपुर, फरवरी 20 -- गोरखपुर। माता और पिता की पुण्यतिथि पर टीबी मरीजों को गोद लेकर उनको स्वस्थ बनाने में मदद करने का सीनियर ट्रिटमेंट सुपरवाइजर (एसटीएस) अमित नारायण मिश्र का अभियान जारी है। बीआरडी मेडिकल कॉलेज में एसटीएस अमित ने अपनी मां विजेश्वरी देवी की चौथी पुण्यतिथि पर बुधवार को दो अन्य नए टीबी मरीजों को गोद लिया। दोनों पल्मनरी (फेफड़ों की टीबी) के मरीज हैं। इससे पहले भी वह आधा दर्जन टीबी मरीजों को गोद लेकर उनकी मदद कर चुके हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...