हरदोई, नवम्बर 26 -- हरदोई। सीएचसी बिलग्राम में बुधवार को एचसीएल फाउंडेशन की सहयोगी संस्था रीच ने 70 टीबी मरीजों को गोद लेने की पहल की। इस अवसर पर मरीजों को उनकी पोषण संबंधी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए पोषण पोटली वितरित की गई। सीएचसी इन्चार्ज डॉ. राजेन्द्र कुमार और एचसीएल से आए अमन खान ने कार्यक्रम का नेतृत्व किया। डॉ.राजेन्द्र कुमार ने बताया कि टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत मरीजों को चिन्हित कर उन्हें निक्षय मित्र से जोड़ा जा रहा है। ये मित्र मरीजों को नियमित दवा लेने में सहायता करेंगे और हर माह पोषण पोटली उपलब्ध कराएँगे, जिससे रिकवरी प्रक्रिया में तेजी लाई जा सके। संस्था के वरिष्ठ अधिकारी और समाजसेवी इस पहल में शामिल हुए। चंदन साहू ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया। इस पहल का उद्देश्य टीबी मरीजों की पोषण स्थिति सुधारना और उ...