लखनऊ, फरवरी 15 -- टीबी के खात्मे के लिए केजीएमयू कर्मचारी संघ के पूर्व अध्यक्ष और उप नर्सिंग अधीक्षक प्रदीप गंगवार ने अभियान तेज कर दिया है। बीते दिनों प्रदीप ने एक टीबी मरीज को गोद लिया था। अभियान के तहत शुक्रवार को टीबी अस्पताल के छह मरीजों को गोद लिया गया। उप नर्सिंग अधीक्षक प्रदीप गंगवार ने बताया कि अभियान के तहत अब तक कुल 21 टीबी मरीज गोद लिए जा चुके हैं। इन 21 मरीजों को अमित सिंह , डॉ. अनमोल, सुनील चौहान, सुरभि वर्मा, सुरेश कुमार, बलराम जैसे नागरिकों के सहयोग से गोद लिया गया है। अगले महीने होने वाले अंतरराष्ट्रीय टीबी जागरुकता दिवस तक कुल 101 मरीजों को गोद लेने का लक्ष्य है। गोद लिए टीबी मरीजों को पोषण पोटली उपलब्ध कराई जाती है। इस मौके पर टीबी अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एसपी सिंह, अंजुम आरा, एजाज अहमद, रजनीश श्रीवास्तव, ...