प्रयागराज, मई 13 -- प्रयागराज। जिले को वर्ष-2025 तक टीबी मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए जरूरी है कि मरीजों की पहचान करने के साथ उनका बेहतर और समयबद्ध इलाज हो सके। इस दिशा में जिले के टीबी के ऐसे मरीज जो मल्टी ड्रग रेजिस्टेंट (एमडीआर) से स्तर के हैं उनके इलाज मे लिए नई दवा बीपॉल-एम दी जाने लगी है। इससे जो टीबी के एमडीआर मरीज हैं, उनका सफल इलाज छह माह में हो सकेगा। अभी ती एमडीआर टीबी मरीजों को 18 से 24 माह तक दवा का सेवन करना पड़ता था। इस अवधि में यदि कोई मरीज बीच में दवा करना छोड़ देता था तो उसे नए सिरे से निर्धारित खुराक की दवाएं खानी पड़ती थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...