औरैया, नवम्बर 12 -- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहार में बुधवार को क्षय रोग (टीबी) से जूझ रहे मरीजों के लिए एक विशेष पहल के तहत पोषण पोटलियों का वितरण किया गया। इस दौरान कुल चार टीबी मरीजों को पोषण सामग्री से भरपूर पोटलियां प्रदान की गईं। कार्यक्रम का उद्देश्य मरीजों में पोषण की कमी को दूर कर उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाना था। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राकेश सिंह ने बताया कि टीबी से ग्रसित मरीजों के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए पौष्टिक आहार अत्यंत आवश्यक है। इसी को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रत्येक माह मरीजों को यह पोषण पोटली प्रदान की जाती है। उन्होंने कहा कि दवा के साथ-साथ उचित खान-पान ही टीबी को हराने का सबसे प्रभावी तरीका है। पोषण पोटली में चना, सोयाबीन, मूंगफली, दाल, गुड़, बादाम और अन्य...