चतरा, जुलाई 19 -- हंटरगंज, निज प्रतिनिधि। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हंटरगंज मे निक्षय पोषण योजना के तहत सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड एवं सिनी संस्था के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को लक्ष्मण रोगियों के बीच पोषण टोकरी का वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ वेद प्रकाश उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान 61 उपचारत टीबी रोगियों के बीच अतिरिक्त पोषण सहायता के तहत मरीजों के बीच पोषण टोकरी (पोषाहार) का वितरण किया गया। मुख्य अतिथि ने बताया की यह कार्यक्रम प्रखण्ड स्तर पर उपचारत टीबी रोगियों के बीच अतिरिक्त पोषण सहायता के तहत मरीजों को प्रत्येक महीने पोषण टोकरी (पोषाहार) का वितरण किया जाना हैं। इसके लिए टीबी मरीजों को समय समय पर अपने स्वास्थ्य की जांच कराते रहना चाहिए। उन्हें नियमित अपने वजन, हीमोग्लोबिन, ...