पटना, अगस्त 26 -- स्वास्थ्य विभाग ने जिलों को टीबी मरीजों की अधिक-से-अधिक पहचान सुनिश्चित करने के लिए जांच का दायरा बढ़ाने का निर्देश दिया है। सभी सामादायिक स्वास्थ्य पदाधिकारियों को उपचाराधीन मरीजों के घर जाकर फॉलोअप करने के लिए कहा गया है। उनके परिवार के सभी सदस्यों की जांच करें, ताकि इसके फैलाव को रोका जा सके। विभाग के पदाधिकारी ने बताया कि टीबी उन्मूलन के लक्ष्य को प्राप्त करने को कई कदम उठाये गए हैं। राज्य यक्ष्मा सेल के अनुसार, राज्य में ज्यादा-से-ज्यादा जांच के लिए उपकरणों की उपलब्धता, बलगम जांच की उपलब्धता का विस्तार, लैब तकनीशियन का नियमित क्षमतावार्धन, समुदाय में जागरूकता फैलाना आदि कार्य किये जा रहे हैं। सभी जिलों में कम से कम एक लैब तकनीशियन की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का भी निर्देश दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...