देवघर, अगस्त 20 -- जसीडीह। टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत मंगलवार को श्री लीलानंद ठाकुर पागल बाबा उच्च विद्यापीठ में विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ. संचयन ने की। इस अवसर पर उपस्थित चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं को टीबी रोग से संबंधित विस्तृत जानकारी दी। बताया कि टीबी एक संक्रामक रोग है, लेकिन समय पर पहचान और नियमित उपचार से यह पूरी तरह ठीक हो सकता है। कैंप में टीबी के लक्षण, उपचार की प्रक्रिया, बीमारी के प्रभाव, डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) और ट्रीटमेंट सपोर्टर की भूमिका के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही यह भी बताया गया कि टीबी से प्रभावित मरीजों को इलाज के दौरान सरकार की ओर से आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाती है। शिविर में संभावित टीबी...