मैनपुरी, मई 15 -- जिले के सभी सामुदायिक, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, आयुष्मान आरोग्य मंदिरों व जिला क्षय रोग नियंत्रण केंद्र पर निक्षय दिवस कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिला क्षय रोग नियंत्रण अधिकारी डा. आशुतोष कुमार ने बताया कि मरीजों का बलगम परीक्षण, एक्स-रे किया गया। रोग से ग्रसित पाए गए मरीजों का निक्षय पोर्टल पर तत्काल पंजीकरण कर उपचार प्रारंभ किया गया। मरीजों व उनके परिजनों को इस बीमारी के प्रति जागरुक किया। जिला क्षय रोग नियंत्रण अधिकारी ने बताया कि ट्यूबरक्लोसिस, टीबी के मामलों की पहचान करने के लिए अभियान प्रारंभ किया गया है। यह अभियान प्रत्येक माह की 15 तारीख को टीबी के संदिग्ध मामलों पर फोकस करेगा। अभियान को निक्षय दिवस का नाम दिया गया है, इसके तहत सभी स्वास्थ्य सुविधाएं, संदिग्ध मामलों की जांच, परीक्षण प्रदान करेंगी। आशा कार्यकत्री ड...