जमशेदपुर, जून 11 -- जिले में टीबी मरीजों की पहचान के लिए 100 दिनों का विशेष सर्वे अभियान शुरू किया जाएगा। इसके लिए सर्वे फार्मेट तैयार कर दिया गया है। सिविल सर्जन कार्यालय में इसे लेकर समीक्षा बैठक की गई, जिसमें रांची से डब्ल्यूएचओ के पदाधिकारी भी शामिल हुए। बैठक में निर्णय लिया गया कि टीबी उन्मूलन को लेकर निरंतर अभियान चलाया जाए। जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ. ओम प्रकाश केसरी ने बताया कि यह सर्वे उन क्षेत्रों में किया जाएगा, जहां लोग अपेक्षाकृत कमजोर और दूरदराज में रहते हैं। सर्वे में पुराने टीबी मरीज, उनके संपर्क में रहने वाले, कम बीएमआई वाले, 60 वर्ष से अधिक आयु के नागरिक, मधुमेह के मरीज, धूम्रपान करने वाले, गर्भवती महिलाएं और बच्चों को दूध पिलाने वाली महिलाएं शामिल होंगी। यह सर्वे ईंट भट्ठों, दुर्गम क्षेत्रों, आवासीय विद्यालयों और वृद्धा ...