आजमगढ़, नवम्बर 6 -- आजमगढ़। जनपद को टीबी बीमारी से मुक्त करने के लिए जनपद में घर-घर खोज अभियान चलेगा। सीएमओ डॉ. एनआर वर्मा ने सभी चिकित्साधिकारियों और स्वास्थ्यकर्मियों को निर्देशित किया है कि संवेदनशील और वंचित वर्ग में क्षयरोग की जांच करें। पीड़ितों तक उपचार सुविधाएं सुगमता से पहुंचाएं। जनपद को क्षयरोग मुक्त बनाने के लिए घर-घर जाकर संभावित रोगियों की पहचान करें। नि:शुल्क जांच और उपचार के लिए प्रेरित करें। सीएमओ ने सभी प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर टीबी खोज अभियान को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए गए हैं। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. वाई प्रसाद ने बताया कि सभी ब्लॉकों में सक्रिय खोज अभियान चल रहा है। क्षयरोग से ग्रस्त मरीजों को नि:शुल्क दवा के साथ निक्षय पोषण योजना के तहत आर्थिक सहायता दी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...