सिद्धार्थ, अगस्त 30 -- बांसी। जिला क्षय रोग अधिकारी डा. एमएम त्रिपाठी की अध्यक्षता व अधीक्षक डॉ. धर्मेन्द्र चौधरी की उपस्थिति में राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम को लेकर बांसी क्षेत्र अंतर्गत संचालित प्राइवेट अस्पताल संचालको के साथ नगरीय आयुष्मान आरोग्य मंदिर बांसी प्रथम पर शुक्रवार को बैठक किया गया। जिला छह रोग अधिकारी डा.एमएम त्रिपाठी ने कहा कि टीबी का नोटिफिकेशन करने तथा उसकी सूचना देने, मरीजों का नियमित फॉलोअप करने, उनका भुगतान कराने आदि को लेकर लगातार मरीजों के संपर्क में रहे। ब्लॉक टीबी नोडल चंदन सिंह ने कहा कि सभी प्राइवेट अस्पताल संचालक टीबी के मरीजों की सूचना ब्लॉक पर समय से उपलब्ध कराएं जिससे उनका रजिस्ट्रेशन कर दवा और अन्य सरकारी सुविधाएं प्रदान की जा सकें ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...