रांची, सितम्बर 16 -- रांची, संवाददाता। डाक विभाग रांची डाक मंडल और राज्य स्वास्थ्य विभाग टीबी सेल एनएचएम परिसर के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य रांची से इटकी टीबी अनुसंधान अस्पताल तक टीबी नमूनों की सफल और सुचारु डिलीवरी सुनिश्चित करना था। मौके पर डीपीएस झारखंड डाक परिमंडल राम विलास चौधरी ने डाक विभाग की विभिन्न सेवाओं पर प्रकाश डाला। विशेष रूप से स्पीड पोस्ट पार्सल सेवा और डाक जीवन बीमा (पीएलआई) के लाभों का उल्लेख किया। वहीं, उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग डाक विभाग के माध्यम से अपने सभी पार्सल सुरक्षित और समय पर भेज सकता है। वहीं, एनएचम निदेशक-इन-चीफ सिद्धार्थ सान्याल ने टीबी के लक्षणों और इसके गंभीर प्रभावों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि डाक विभाग और स्वास्थ्य विभाग के बीच हुए एमओय...