लखनऊ, जुलाई 10 -- टीबी मुक्त भारत अभियान में दवा वितरण करने के लिए हुए 40 लाख रुपए के टेंडर में बड़ी धांधली हुई है। आरोप है कि दो बार निरस्त किए गए टेंडर को हथियाने के लिए अर्हताएं पूरी नहीं कर रही तीन फर्मों ने एक दूसरे के दस्तावेज में हेराफेरी की। यही नहीं दवा वितरण के लिए मांगी गई गाड़ियों की जगह पर ई रिक्शा और दूसरी फर्मों के वाहनों की आरसी को एडिट कर टेंडर में लगाया गया है। इस मामले में मुख्ममंत्री, डिप्टी सीएम, राज्य क्षयरोग अधिकारी और सीएमओ से शिकायत की गई है। अफसरों ने विभाग की किरकिरी होने से पहले गुपचुप जांच शुरू कर दी है। लखनऊ के जिला क्षयरोग अधिकारी (डीटीओ) की ओर से नादरगंज स्टेट ड्रग स्टोर (एसडीएस) से तमाम केंद्रों तक टीबी की दवाओं के वितरण फरवरी में जेम पोर्टल पर चारपहिया और बड़े वाहन का टेंडर निकाला गया था। अनुभव प्रमाण पत्...