बक्सर, मार्च 24 -- 2015 से 2023 के बीच टीबी मामलों में 17.7 प्रतिशत की गिरावट मरीजों को पोषण के लिए प्रतिमाह एक हजार की मिलती है सहायता बक्सर, निज संवाददाता। विश्व टीबी दिवस के अवसर पर एशिया पैसिफिक हेल्थकेयर के तत्वावधान में भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के वरिष्ठ नेता डॉ. राजेश मिश्रा द्वारा टीबी मरीजों के बीच प्रोटीन पाउडर का वितरण किया गया। इस मौके पर डॉक्टर मिश्रा ने बताया कि टीबी से केवल फेफड़ा ही नहीं, शरीर का कोई भी अंग प्रभावित हो सकता है। भारत में, 2015 से 2023 के बीच टीबी के मामलों में 17.7 प्रतिशत की गिरावट आई है। जो प्रति 100,000 की जनसंख्या पर 237 से 195 तक है। जबकि, टीबी से होनेवाली मौतों में 21.4 प्रतिशत की गिरावट आई है। एसडीजी द्वारा निर्धारित उन्मूलन के रोडमैप को शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा। डॉक्टर मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री द...