बस्ती, अप्रैल 24 -- बस्ती। राजकीय टीबी चिकित्सालय बस्ती में फायर ब्रिगेड टीम बस्ती ने टीबी चिकित्सालय एवं टीबी क्लीनिक के अधिकारियों/कर्मचारियों को अस्पताल में लगे फायर इक्स्टिंगक्यूसर एवं फायर हाईड्रेंड से आग बुझाने के बारे में बताया। इस दौरान टीबी चिकित्सालय में लगे संयत्रों की जांच की गईं। इस दौरान मुख्य चिकित्साधीक्षक डॉ़ एके वर्मा, डॉ़ एके गुप्ता,डॉ़ फखरेयार हुसेन, डॉ़ आरके वर्मा, अजित पांडेय, संदीप कुमार, अब्दुल सईद, जगन्नाथ चैरसिया, बृजेश यादव, रविन्द्र आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...