गोंडा, मई 2 -- गोण्डा, संवाददाता। बाबू ईश्वर शरण अस्पताल परिसर में स्थित टीबी क्लीनिक के सामने कूड़े का ढेर लगा रहता है। इस ढेर में कूड़े के साथ ही अस्पताल का कचरा भी होता है, जिससे मरीजों में संक्रमण की आशंका बढ़ जाती है। उधर से गुजरने वाले जिम्मेदारों की भी कूड़े पर निगाह पड़ती है लेकिन वह नजरें बचाकर गुजर जाते हैं। अस्पताल में साफ-सफाई के लिए उच्चाधिकारी हमेशा निर्देश देते रहते हैं। उच्चाधिकारियों के निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई का बिंदु जरूर शामिल होता है। इसके बावजूद भी जहां-तहां कूड़े का ढेर अस्पताल में लगा मिल जाएगा। टीबी के मरीज सबसे ज्यादा संक्रमण की दृष्टि से संवेदनशील माने जाते हैं। उन्हें धूल, धुंआ से दूर रहने की सलाह भी जाती है, इसके बावजूद भी टीबी क्लीनिक के सामने कूड़े का ढेर लगा रहता है। कूड़े के ढेर के पास छांव में बैठते है...