बुलंदशहर, जुलाई 27 -- सरकार टीबी को जड़ से खत्म करने पर जोर दे रही है। इसको लेकर अभियान चलाने के साथ विभिन्न योजनाओं के माध्यम से टीबी मरीजों की तलाश कर इलाज किया जा रहा है। अब शनिवार को सीएमओ कार्यालय में प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें टीबी मरीजों को चिन्हित करने के लिए कहा गया। शनिवार को सीएमओ कार्यालय सभागार में आयोजित प्रशिक्षण सत्र में उप जिला क्षय रोग अधिकारी डा. आशीष मुदगल ने बताया कि लगातार दो सौ दिन तक टीबी जांच अभियान चलने के बाद अब सरकार बीमारी खत्म होने तक अभियान चलेगा। सीएचओ स्वास्थ्य विभाग की सेवाओं में बहुत अच्छा सहयोग दे रहे हैं। इसलिए सीएचओ टीबी मुक्ति के कार्य में भी मदद करेंगे। आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर यदि कोई लक्षण वाला मरीज पहुंचता है तो उसे चिन्हित कर जानकारी देंगे। साथ ही टीबी की जांच के लिए नजदीकी सीएचसी पर भेजेंगे या ...