लखनऊ, मई 8 -- टीबी को खत्म करने के लिए समय पर जांच व इलाज जरूरी है। टीबी मरीज के परिवारीजनों को भी जांच करानी चाहिए। इलाज से टीबी पूरी तरह से ठीक होने वाली बीमारी है। सरकारी अस्पतालों में टीबी का मुफ्त इलाज हो रहा है। यह बातें राज्य क्षय रोग अधिकारी डॉ. शैलेंद्र भटनागर ने दी। स्वास्थ्य महानिदेशालय प्रेक्षागृह में संगोष्ठी व सम्मान समारोह हुआ। कार्यक्रम में राज्य क्षय रोग अधिकारी डॉ. शैलेंद्र भटनागर को सम्मानित किया गया। महानिदेशक डॉ. रतनपाल सिंह सुमन ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में प्रान्तीय चिकित्सा सेवा संघ के अध्यक्ष डॉ. सचिन वैश्य, टीबी कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष करुणा शंकर मिश्र, राजेश सिंह, विकास गौतम, बनवारी लाल, आनंद तिवारी, आदर्श श्रीवास्तव पंकज सोनी, श्याम सोनी, नोखेलाल, राजकमल, अभय चंद्र मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दु...