नई दिल्ली, मई 13 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को टीबी उन्मूलन अभियान के विकास की समीक्षा के लिए एक बैठक की अध्यक्षता की है। बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, स्वास्थ्य सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव के अलावा कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। बता दें कि भारत ने इस साल के अंत तक टीबी को खत्म करने का लक्ष्य रखा है। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम की शुरुआत की गई थी। वहीं वैश्विक स्तर पर इसके लिए 2030 का लक्ष्य रखा गया है। गौरतलब है कि दुनिया में टीबी के सबसे ज्यादा मामले भारत में है। एक रिपोर्ट के मुताबिक विश्व के लगभग 27% टीबी रोगी भारत से है। इससे पहले दिसंबर में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने हरियाणा के पंचकूला में टीबी के मामलों और मृत्यु दर को कम करने के लिए 100 दिवसीय राष्ट्रव्या...