लखनऊ, सितम्बर 6 -- लखनऊ, संवाददाता। ठाकुरगंज टीबी संयुक्त अस्पताल में टीबी मरीजों को गोद लेने का अभियान चला। बीएन कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी की ओर से ठाकुरगंज अस्पताल में 50 मरीजों को गोद लिया गया। सीएमओ डॉ. एनबी सिंह ने सभी टीबी मरीजों को पोषण पोटली दी। ठाकुरगंज अस्पताल के सीएमएस डॉ. एसपी सिंह ने मरीजों को पोषण पोटली की उपयोगिता के बारे में बताया। इस मौके पर डीटीओ डॉ. एके सिंघल, प्रो. अजीत कुमार सिंह, निदेशक विकास कुमार सचान, एजाज अहमद अंसारी, रजनीश श्रीवास्तव, रामजी वर्मा आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...