वाराणसी, फरवरी 18 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। डीएवी पीजी कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना की तरफ से सोमवार को टीबी मुक्त भारत पर एक दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि शिवप्रसाद गुप्त मण्डलीय अस्पताल कबीरचौरा के टीबी चिकित्साधिकारी डॉ. अन्वित श्रीवास्तव ने स्वयंसेवकों से कहा कि दुनियाभर में टीबी के लगभग एक करोड़ मरीज चिह्नित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि दुनिया के कुल मरीजों में 25 फीसदी सिर्फ भारत में है यानी कि 25 लाख मरीज। उसमें भी 33 फीसदी टीबी के मरीज उत्तर प्रदेश से आते है। वाराणसी में वर्तमान में साढ़े छः हजार टीबी के सक्रिय मरीज है जिनका इलाज चल रहा है। डॉ. अन्वित ने बताया कि भारत सरकार ने 2025 तक टीबी मुक्त भरत का लक्ष्य रखा है, यह लक्ष्य कठिन अवश्य है लेकिन असंभव नहीं। इसमें एनएसएस स्वयंसेवक काफी मददगार हो सकते है। उ...