लखनऊ, नवम्बर 19 -- राजधानी में टीबी के करीब 24 हजार मरीजों को बदइंतजामी का झटका लगा है। बीते छह माह से टीबी मरीजों को पोषण भत्ता नहीं मिला है। नेशनल हेल्थ मिशन (एनएचएम) से बजट न मिल पाने से हालात पैदा हुए हैं। पोर्टल में भी टीबी मरीजों का पोषण भत्ता फंस गया है। मरीज भत्ते के लिए भटक रहे हैं। उनकी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। सरकारी अस्पताल व डॉट्स सेंटरों में टीबी मरीजों के मुफ्त जांच व इलाज का प्रावधान है। टीबी के खात्मे के लिए केंद्र सरकार की पहल पर मरीजों को पोषण भत्ता प्रदान किया जा रहा था। हर महीने करीब एक हजार रुपये पोषण भत्ता दिए जा रहा है। मरीज को यह भत्ता छह माह तक प्रदान किया जाता है। गुजरे जून से मरीजों को पोषण भत्ता नहीं मिल पा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि एनएचएम से बजट नहीं मिल पा रहा है। इसकी वजह से मरीजों के बैंक...