अमरोहा, सितम्बर 12 -- अमरोहा। अपर निदेशक चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण ऋतु कत्याल ने गुरुवार को सीएमओ कार्यालय में हुई बैठक में विभागीय कार्यक्रमों की समीक्षा की। इसमें टीबी के सभी मरीजों की जांच करने व सरकारी अस्पतालों में संस्थागत प्रसवों की संख्या बढ़ाने पर उन्होंने जोर दिया। परिवार नियोजन व टीकाकरण कार्यक्रम में किसी तरह की लापरवाही न बरतने का स्वास्थ्य अफसरों को निर्देश दिया। बैठक में टीबी, एनसीडी, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, जननी सुरक्षा योजना, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, परिवार नियोजन, टीकाकरण कार्यक्रम आदि की समीक्षा के बाद एडी ने सभी एफआरयू, अरबन पीएचसी, सीएचसी और आयुष्मान आरोग्य मंदिरों पर संचालित स्वास्थ्य कार्यक्रमों की प्रगति की स्वास्थ्य अफसरों से जानकारी ली। परिवार नियोजन की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताते हुए जिला...