जहानाबाद, दिसम्बर 24 -- टीबी उन्मूलन को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों की बैठक हुलासगंज, निज संवाददाता प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत भगवानपुर स्थित हेल्थ एवं वैलनेस सेंटर में आमजन के बीच क्षय रोग (टीबी) के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जीएनएम मोनिका सिन्हा ने की, जिसमें क्षेत्र की सभी आशा कार्यकर्ता एवं एएनएम उपस्थित रहीं। बैठक के दौरान मोनिका सिन्हा ने टीबी जैसी गंभीर लेकिन इलाज योग्य बीमारी के लक्षणों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने सभी आशा कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने कार्यक्षेत्र में टीबी के संभावित लक्षण वाले मरीजों की पहचान करें तथा विशेष रूप से 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों को अनिवार्य रूप से टीबी जांच कराने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि समय पर जांच और उप...