दुमका, जुलाई 18 -- गोपीकांदर, प्रतिनिधि। गोपीकांदर प्रखंड अंतर्गत अनुसूचित जनजातीय आवासीय विद्यालय गोपीकांदर में टीबी (क्षय रोग) मुक्त भारत अभियान के तहत गुरुवार को वरीय उपचार पर्यवेक्षक आशीष पंजियारा ने स्कूली छात्रों को टीबी के लक्षण एवं उनसे बचने के उपाय के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि टीबी के लक्षणों में 15 दिनों तक लगातार खांसी, (कभी कभी खखार के साथ खून आना) वजन घटना, रात को पसीना आना, बुखार सीने में दर्द और थकान शामिल होना है। उन्होंने बताया कि ऐसे परिस्थिति में अपना खखार स्थानीय स्वास्थ्य सहिया के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ केंद्र गोपीकांदर में जांच के लिए भेजना है। यदि मरीज संक्रमित पाए जाते हैं तो बचाव के लिए सबसे पहले मास्क का इस्तेमाल करना अनिवार्य होगा ताकि परिवार के अन्य सदस्य संक्रमित होने से बच सके।...