बरेली, नवम्बर 3 -- शासन ने पूरे प्रदेश में टीबी से हुई मौत का आडिट कराने का दिया निर्देश दिया है। सभी जिलों में ब्लाक स्तर पर टीम बनाकर टीबी के लक्षण वाले मरीजों की मौत का डेथ आडिट किया जाएगा। मृतक की बीमारी, जांच से लेकर इलाज तक का ब्योरा जुटाया जाएगा। डेथ ऑडिट में टीम मृतक की उम्र, लिंग, और टीबी के प्रकार की जानकारी जुटाएगी। इसके अलावा टीम यह भी पता करेगी कि मृतक को किस प्रकार की स्वास्थ्य सेवाएं मिलीं और वह किस स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती हुआ था। इस दौरान यह जानकारी भी जुटाई जाएगी कि किस इलाके में टीबी से अधिक मौतें हुईं और किस उम्र के मृतकों की संख्या अधिक है। सभी जिलों से रिपोर्ट प्राप्त करने के बाद शासन स्तर पर इसका विश्लेषण किया जाएगा। इसके बाद आवश्यक कदम उठाए जाएंगे ताकि टीबी से होने वाली मौतों को रोका जा सके। जिला क्षय रोग अधिकारी...