किशनगंज, फरवरी 28 -- टीबी के लक्षण दिखते ही बिना संकोच कराएं जांचकिशनगंज, एक प्रतिनिधि। टीबी एक संक्रामक बीमारी जरूर है, पर अब यह लाइलाज नहीं। इससे बचाव एवं स्थाई निजात के लिए समय पर जांच एवं समुचित इलाज कराना जरूरी है। इसलिए लक्षण दिखते ही तुरंत सरकारी स्वास्थ्य संस्थान में जाएं और वहां जांच कराएं। उक्त बातें सिविल सर्जन डॉ. मंजर आलम ने कही । उन्होंने बताया कि जांच के टीबी का लक्षण दिखे तो डॉक्टर की सलाह का पालन करें। जांच कराने में किसी तरह का कोई संकोच नहीं करें। यही इस बीमारी से स्थाई निजात और बचाव का सबसे कारगर उपाय है। लोगों को जांच कराने में किसी प्रकार की असुविधा और अनावश्यक परेशानी नहीं हो, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग भी काफी सजग और गंभीर है। साथ ही लोगों की सुविधा के मद्देनजर स्थानीय स्तर पर भी समुचित जांच एवं इलाज की व्यवस्था की ग...