सोनभद्र, दिसम्बर 1 -- सोनभद्र, संवाददाता। विश्व एड्स दिवस के मौके पर जन जागरूकता लाने के लिए सोमवार को मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय से एक जन-जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। सीएमओ डा.पंकज कुमार राय ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। इस दौरान रैली में शामिल छात्र-छात्राओं ने गोष्ठी और नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर लोगों को जागरूक किया। रैली राबर्ट्सगंज शहर के विभिन्न मार्गों से चक्रमण करते हुए महिला थाना, काशी राम आवास से होते हुए जिला क्षय रोग कार्यालय में एक गोष्ठी के रूप में परिवर्तित हुई। रैली में राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम, एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के समस्त कर्मचारी तथा किर्ती पाली नर्सिंग कालेज के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस वर्ष की थिम बाधाएं दर किनार एचआईवी पर सशक्त प्रहार है। इस विषय पर ओम प्रकाश पांडेय कालेज आ...