मुरादाबाद, जून 22 -- राष्ट्रीय क्षयरोग उन्मूलन कार्यक्रम से जुड़े चिकित्सकों व कर्मियों ने योग किया। जिला क्षयरोग अधिकारी डॉ.प्रवीण श्रीवास्तव ने कहा कि टीबी के उन्मूलन में योग की क्रियाएं फायदेमंद हैं। टीबी के मरीजों को अनुलोम-विलोम और प्राणायाम विशेष रूप से करना चाहिए। इससे फेफड़े मजबूत होने के साथ ही ऑक्सीजन स्तर बढ़ेगा। जिला कार्यक्रम समन्वयक डॉ.मो.जावेद ने योगासनों का अभ्यास कराया। नबी चौधरी, नरेश राणा, मनोज कुमार, अमित गुप्ता, संदीप कुमार भारती, गीता चौहार, महिपाल सिंह रामू, राजेश का सक्रिय सहयोग रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...