बदायूं, सितम्बर 12 -- बदायूं। जिला क्षयरोग विभाग में मरीजों के नाम पर कमाई का धंधा शुरू कर दिया है। क्षयरोग की एक-एक दवा केंद्र एवं राज्य सरकार दे रही है इसके बाद भी यहां डाक्टर व अप्रैंटिस कर रहे लोग प्राइवेट दवाएं मेडिकल स्टोर को धड़ल्ले से लिख रहे हैं। यहां तक कि मेडिकल स्टोर का नाम बताकर भेज रहे हैं। जहां दवाओं के नाम पर मरीजों से शोषण किया जा रहा है। इसका उजागर एक मरीज ने कर दिया है और मामला जिला क्षयरोग अधिकारी तक पहुंचा दिया है। गुरुवार को टीबी अस्पताल पर म्याऊं ब्लाक के गांव विशातनगर के एक बुजुर्ग टीबी की दवा लेने आये थे। एक्स-रे सहित उन्होंने जांच दिखाईं। जिसके बाद टीबी अस्पताल में टीबी बताया और फिर नियमित उपचार लेने को कहा। आरोप है कि ओपीडी में बैठे डाक्टर ने उनको अंदर स्टोर की दवाएं न लिखकर पूरी दवाएं प्राइवेट मेडिकल स्टोर से ल...