प्रयागराज, फरवरी 13 -- स्वास्थ्य विभाग को टीबी मरीजों को चिह्नित करके उनका बेहतर उपचार करने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने सुश्रुत पुरस्कार प्रदान किया है। यह पुरस्कार विगत आठ फरवरी को दिल्ली में आयोजित एक समारोह में जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. एके तिवारी को प्रदान किया गया। एक साल में प्रयागराज में 19 हजार टीबी मरीजों को चिह्नित किया था। इसमें 99 फीसदी मरीजों की एचआईवी व डायबिटीज की भी जांच कराई गई। लगभग 93 फीसदी मरीजों को निक्षय पोषण योजना का लाभ दिया गया। इसके तहत मरीजों के खाते में 500 रुपये प्रतिमाह भेजा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...