फिरोजाबाद, मई 4 -- फिरोजाबाद। शासन के निर्देश पर जनपद में एक बार फिर से टीबी के नए मरीजों का पता लगाने के उद्देश्य से 100 दिवसीय अभियान शुरू किया है। शुक्रवार को खराब मौसम होने के बाद भी जिला क्षय रोग विभाग की टीमें लगातार दिन भर दौड़ती रहीं। स्थिति का पता लगाने के लिए जिला क्षय रोग अधिकारी ने कई जगह मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉक्टर बृजमोहन ने बताया कि देश को टीबी रोग मुक्त बनाने के उद्देश्य से शासन द्वारा लगातार दूसरी बार नए मरीजों का पता लगाने के लिए 100 दिवसीय अभियान शुरू किया है। उन्होंने बताया कि इसके लिए उन्होंने 200 टीमों का गठन किया है। उन्होंने बताया कि यह टीमें घर-घर जाकर टीबी लक्षित लोगों लोगों के काउंसलिंग के बाद रोग का पता लगाने के उद्देश्य से जांच के लिए सैंपल लेने का कार्य कर रहीं हैं। उन्होंने बत...