अलीगढ़, जुलाई 7 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। सोमवार को हुई बारिश ने सरकारी अस्पतालों में व्यवस्थाओं की पोल खोल दी। मलखान सिंह जिला अस्पताल परिसर स्थित जिला क्षय रोग केंद्र में बारिश का पानी भर गया, जिससे केंद्र के अंदर इलाज संभव नहीं हो सका। हालात यह रहे कि डॉक्टरों को केंद्र के बाहर कुर्सी और मेज लगाकर मरीजों को दवाएं देनी पड़ीं। टीबी मरीजों की जांच भी खुले में ही की गई। इधर, जलभराव के चलते दीनदयाल अस्पताल में मरीज कम ही पहुंचे। जिला क्षय रोग केंद्र का भवन वर्षों पुरानी है। आसपास सड़कें ऊंची हो गईं पर, यह भवन ऐसा ही रहा। बारिश के चलते अंदर काफी पानी भर गया। सुबह कर्मचारियों ने कुर्सी-मेज, आवश्यक दवाएं आदि बाहर निकाले। डॉक्टरों ने बाहर बैठकर ही दवा वितरण व जांच की। पंपसेट की मदद से पानी निकालने का प्रयास किया गया, लेकिन समस्या पूरी तरह हल...